ब्रेकिंग:

संसद में आंख मारने वाला या पाक को आंख दिखाने वाला पीएम चाहिए: अनुप्रिया

फर्रुखाबाद। लोक सभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी मुकेश राजपूत की चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने पंहुची केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कांग्रेस व गठबंधन पर सियासी तीर चलाये। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के विषय में कहा कि जनता खुद सोंचे की उसे संसद में आँख मारने वाला पीएम चाहिए या पाक को आँख दिखाने वाला। शमसाबाद के फैजबाग स्थित एक गेस्ट हॉउस में आयोजित विजय संकल्प सभा को सम्बोधित करने पंहुची केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मतदाता इस चुनाव में देश की किस्मत का फैसला करेगा। देश की जनता को रिमोट से चलने वाली सरकार नही चाहिए।

पूरा देश के दल इस समय एक ही व्यक्ति के पीछे एक जुट है। मोदी को लेकर सभी दलों में बेचैनी है। जो दल कभी एक दूसरे को पानी पी-पी कर गाली देते थे आज वह गले मिल गये है। उन्होंने अखिलेश और माया का नाम लिए बिना ही कहा कि जोड़ियाँ स्वर्ग में बनती है लेकिन कुछ जोड़ियाँ मोदी के डर से भी बनती है यह देखने को मिल रहा है ।गठबंधन तेल और पानी का मिल्न है। इतना बड़ा हाथी यदि साइकिल पर बैठ गया तो साइकिल की हवा निकल जायेगी। सपा संरक्षक मुलायम सिंह ने तो संसद में कह दिया कि मोदी ही पीएम बने।

जिससे साइकिल की हवा पहले ही निकल गयी। महागठबंधन में हर किसी को पीएम बनना है।अब देश की जनता तय करे कि उसे खिचड़ी सरकार चाहिए या मजबूत नेतृत्व वाली सरकार। उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्र के नाम पर चुनाव लड़ रही है। पूर्व विदेश व कानून मंत्री व कांग्रेस से प्रत्याशी सलमान खुर्शीद पर भी उन्होंने सियासी हमला किया। उन्होंने मंच से कहा कि सलमान कई बार सांसद रहे। वह केबल आलू फैक्ट्री का सपना ही दिखाते रहे। लेकिन जनता अब अपना फैसला कर चुकी है। उसने तय कर लिया है कि उसे कौन सी सरकार चाहिए।

इसके साथ ही उन्होने जनता से कहा कि आप फैसला करें की आप को कौन सी सरकार चाहिए संसद में आँख मारने वाले की या पाक को आंख दिखाने वाले की। सफल कार्यक्रम के लिए भाजपा नेता जय गंगवार की पीठ ठोंकी व प्रत्याशी मुकेश राजपूत के समर्थन में कुर्मी समाज को एक जुट करने का प्रयास किया। इस दौरान प्रत्याशी मुकेश राजपूत,विधायक अमर सिंह खटिक,मिथलेश अग्रवाल,दिनेश कटियार,अशोक कटियार,पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार,पूर्व चेयर मैंन विजय गुप्ता,प्रांशु दत्त द्विवेदी,बबिता पाठक,सुरजीत कटियार,रिंकू कटियार,शिवांग रस्तोगी आदि रहे।संचालन विमल कटियार ने किया।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com