नई दिल्ली। सोमवार यानि आज से ससंद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि ससंद के पहले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीनों कृषि कानूनो को वापस लेने का विधेयक पेश करेगें। उधर, दूसरी ओर यह भी माना जा रहा है कि इस बार शीतकालीन सत्र में जोरदार हंगामा हो सकता है।
क्योंकि विपक्ष ने इस बार भी कई मुद्दों पर चर्चा की मांग की है। सत्र के पहले दिन कांग्रेस की ओर से बुलाई गई विपक्ष की बैठक में टीएमसी और आप ने हिस्सा नहीं लिया है। इसी बीच राहुल गांधी ने एक ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘आज संसद में अन्नदाता के नाम का सूरज उगाना है।’ हालांकि कुछ ही देर में सत्र की शुरूआत होने वाली है।
संसद का यह शीतकालीन सत्र 29 नवंबर यानि आज से शुरू होकर 23 दिसंबर तक चलेगा। बताया जा रहा है कि करीब महीनें भर तक चलने वाले इस सत्र में 26 विधेयकों को संसद में पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा। ससंद की पूर्व संध्या यानि 28 नवंबर की शाम को 31 दलों के 42 सांसदों ने सर्वदलीय बैठक में भाग लिया। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में शामिल नहीं हुए।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहली बार लोकसभा में कृषि कानून निरसन विधेयक 2021 पेश करेंगे। सरकार ने भले ही तीन कानूनों को निरस्त करने का फैसला किया है, मगर किसानों की फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून की मांग को लेकर हंगामेदार रहने की उम्मीद है।