लखनऊ। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कहा कि आरबीआई ने अपनी ब्याज दर घटाई है, यह एक महत्वपूर्ण कदम है। मोदी सरकार ने निर्देश दिया है कि जैसे ही आरबीआई अपने रेट कम करेगी सभी बैंक उपभोक्ताओं को फायदा होगा। मोदी सरकार बड़े संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है। वहीं साथ में राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी भी मौजूद रहे। जावड़ेकर ने कहा कि मोदी सरकार 24 घंटे काम करने वाली सरकार है। आज निवेश सबसे प्रमुख है। 2014 तक टैक्स ज्यादा होने के कारण भारत मे कोई आने को तैयार नहीं था, लेकिन मोदी सरकार ने उसको कम किया है। आज चीन में मंदी का दौर है, आज वहा से कंपनी निकलना चाहती है,करो का दर कम होने से अब यहां का व्यापार बढ़ेगा। आगे कहा कि सरकार ने इसके लिए लगभग 50 निर्णय लिए कई कैबिनेट बैठक हुई जिसमें बड़े बदलाव के प्रस्ताव पास किए गए रेल, कोल, एयरपोर्ट, वाटर रिसोर्स इरिगेशन जैसे क्षेत्रों में बड़े बदलाव किए गए। उन्होंने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस और तेजस एक्सप्रेस शुरू हो गई है। यह एक बड़ी शुरुवात है, जल मार्ग से भी कनेक्टिविटी बढ़ रही है,जीएसटी ने भी क्रांतिकारी परिवर्तन किया है। अब सभी को लगने लगा है कि जीएसटी से काम अच्छा होता है बैंक का मर्जर होना, बैंक को और मजबूत करेगा,इससे बैंक का क्रेडिट मोनिटरिंग भी अच्छी होगी।
संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है मोदी सरकार: प्रकाश जावड़ेकर
Loading...