बहराइच। शहर के धनकुट्टीपुरा में बिजली महकमे के एक संविदा कर्मी ने अपने संविदाकर्मी साथी का चाकू से गला काट दिया। गंभीरावस्था में घायल को जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है। हत्या के पीछे धन के लेनदेन की वजह बताई जा रही है। कोतवाली नगर के धनकुट्टीपुरा मौहल्ला निवासी 36 वर्षीय पवन कुमार कश्यप पुत्र सम्पत राम बिजली महकमे में संविदा कर्मी है। वह अपने घर से कुछ दूरी पर पहुंचा था। इसी दौरान अचानक उसके संविदाकर्मी साथी अशोक यादव ने उसके गले पर चाकू से प्रहार कर दिया।
गला काटते ही पवन खून से नहा गया और जमीन पर गिरा। लोगों के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े। किसी ने इसकी सूचना कोतवाली को दी। कोतवाल देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल को जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे उसके परिजनों में हाहाकार मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। एएसपी सिटी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर अशोक को नामजद कर हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार लिया गया है।