संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने सऊदी अरब में दो पेट्रोलियम कंपनी में हुए हमले की निंदा की। गुटेरस के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने रविवार को इसकी जानकारी दी। डुजारिक ने बयान जारी कर कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने सभी पक्षों से अधिकतम संयम बरतने, तनाव को रोकने और अंतररष्ट्रीय मानवीय कानून का अनुपालन करने का आग्रह किया है। गौरतलब है कि पूर्वी सऊदी के खुरैस और अबकैक में शनिवार को पेट्रोलियम कंपनी में ड्रोन से हमला किया गया था जिससे वहां आग लग गई थी। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस हमले के कारण कच्चे तेल की आपूर्ति में 5.7 मिलियन बैरल और कंपनी के उत्पादन का लगभग 50 प्रतिशत नुकसान होने का अनुमान लगाया है। यमन के हौथी विद्रोहियों ने शनिवार को सऊदी के पेट्रोलियम कंपनी में हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी। सऊदी के गृह मंत्री के मुताबिक इस हमले की जांच शुरु कर दी गई है। गुटेरस के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने रविवार को इसकी जानकारी दी। डुजारिक ने बयान जारी कर कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने सभी पक्षों से अधिकतम संयम बरतने, तनाव को रोकने और अंतररष्ट्रीय मानवीय कानून का अनुपालन करने का आग्रह किया है। गौरतलब है कि पूर्वी सऊदी के खुरैस और अबकैक में शनिवार को पेट्रोलियम कंपनी में ड्रोन से हमला किया गया था जिससे वहां आग लग गई थी।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने की सऊदी पेट्रोलियम कंपनी पर हमले की आलोचना
Loading...