पंजाब : जम्मू कश्मीर से दिल्ली जा रही ट्रेन में यात्रा कर रहे तीन लोगों को संदेह के आधार पठानकोट रेलवे स्टेशन पर उतार कर हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पंजाब पुलिस के सीमा संभाग के महानिरीक्षक एस एस परमार ने कहा कि हिरासत में लिये गए तीनो लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि ये संदिग्ध जम्मू से पूजा एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे। बीते शनिवार को ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 3 संदिंग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। जिनके पास से कई हथियार बरामद हुए थे। गिरफ्तार आतंकियों के नाम ताहिर अली खान, हैरिश मुश्ताक खान और आसिफ सुहैल थे।
संदेह के आधार पठानकोट रेलवे स्टेशन से 3 लोग हिरासत में, पूछताछ जारी
Loading...