ब्रेकिंग:

संदिग्ध हालात में कुंडी से लटकता मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

श्रावस्ती। जनपद में संदिग्ध हालत में एक विवाहिता का शव उसी के घर के कमरे मे लगी कुण्डी से लटकता हुआ पाया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस को सूचित करते हुए तहरीर दी है। घटना श्रावस्ती जिले के थाना मल्हीपुर के क्षेत्र असनहरिया गाँव की है जहाँ पर पूनम देवी पत्नी शारदा प्रसाद (उम्र 27वर्ष) की रविवार की देर शाम को अपने ही घर के कमरे मे लगी कुण्डी से लटकती हुई लाश मिली, सूचना पाकर मौके पर पहुँची। पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर जाँच पड़ताल में जुट गयी है।इस सम्बंध में विवाहिता के मायके वालों ने मौके पर पहुंचकर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। मिली जानकारी के अनुसार पड़ोसी जनपद बहराइच के नानपारा कोतवाली के गोझवा निवासी रक्षाराम ने बताया कि उनकी पुत्री पूनम देवी की शादी लगभग आठ वर्ष श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के असनहरिया गाँव के निवासी शारदा प्रसाद से हुई थी।शादी के बाद से मेरी पुत्री को दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था,और आज उसी के चलते उसकी हत्या कर उसे आत्महत्या के रूप दिखाया जा रहा है। पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर जाँच पड़ताल में जुट गयी है।इस सम्बंध में विवाहिता के मायके वालों ने मौके पर पहुंचकर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

Loading...

Check Also

त्यौहार स्पेशल गाड़ियों के संचलन हेतु अपर मंडल रेल प्रबंधक ने बनारस – छपरा रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा के त्यौहार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com