संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त इन दिनो काफी सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल 2 जुलाई 2019 को संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त के ब्वॉयफ्रेंड का निधन हो गया था। इस घटना के बाद से त्रिशाला एक दम टूट गई थीं। वहीं हाल ही में उन्होंने खुद को नॉर्मल करने के लिए बाहर आना जाना शुरू किया था लेकिन उनकी ये कोशिश कामयाब होती नहीं दिख रही है। दरअसल एक बार फिर त्रिशाला ने ब्वॉयफ्रेंड को याद करते हुए फोटो शेयर की है। त्रिशाला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए कुछ लिखा है। जो कि उनके बॉयफ्रेंड को लेकर है।
एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त पिछले कुछ समय से परेशानी भरे दौर से गुजर रही हैं। त्रिशाला के इटैलियन बॉयफ्रेंड की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। इस घटना के बाद त्रिशाला पूरी तरह से टूट गई थीं लेकिन गुजरते वक्त के साथ ही त्रिशाला बेहतर हो रही हैं। वे कुछ समय पहले अपने दोस्त की वेडिंग इवेंट में नजर आईं थी। हाल ही में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड की मौत के एक महीने होने पर एक तस्वीर शेयर की है। गौरतलब है कि त्रिशाला ने इससे पहले अपने बॉयफ्रेंड की मौत की खबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था।