ब्रेकिंग:

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने किए मां पीताम्बरा के दर्शन, नहीं की किसी से बातचीत

झांसी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय योजक वर्ग में हिस्सा लेने आए सरसंघ चालक डॉ.मोहन भागवत बुधवार को झांसी के निकट दतिया में चर्चित मां पीताम्बरा पीठ पहुंचे, जहां उन्होंने करीब आधा घंटे तक पूजा अर्चना की साथ ही तंत्र साधना की अधिष्ठात्री देवी मां धूमावती की विशेष आरती में भी शामिल हुए। डॉ. भागवत सुबह पीताम्बरा पीठ जा पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले मां पीताम्बरा के दर्शन किए उसके बाद वह सीधे मां धूमावती के दर्शन कर विशेष आरती में शामिल हुए। उसके बाद उन्होंने वनखण्डेश्वर महादेव का अभिषेक किया। मंदिर परिसर में 30 मिनट तक पूजा अर्चना करने के बाद वह वापस वीरांगना भूमि झांसी के अम्बाबॉय स्थित एसआर कॉलेज ऑफ इन्सटीट्यूशन के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने किसी से भी कोई बातचीत नहीं की।

इस दौरान उनके साथ सह प्रान्त इंजीनियर अनिल श्रीवास्तव समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। वीरांगना भूमि झांसी से महज 25 किलोमीटर की दूरी पर दतिया स्थित पीताम्बरा पीठ को विश्व की 10 महाविद्याओं में से दो महाविद्याओं की पीठ के रुप जाना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस पीठ पर जहां राजराजेश्वरी मां पीताम्बरा विराजमान हैं,तो दूसरी ओर तंत्र साधना की अधिष्ठात्री मां धूमावती भी विराजी है। इस पीठ को तंत्र साधना का विशिष्ट पीठ माना जाता है। गौरतलब है कि 30 जून से 5 जुलाई तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा अम्बाबॉय के एसआर कॉलेज ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में अखिल भारतीय योजक वर्ग का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक वर्ग में शामिल होने के लिए संघ प्रमुख 29 जून की रात ही यहां आ गए थे।

Loading...

Check Also

चुनाव आयोग की आंखों में धूल झोंक रहे हैं बीजेपी के मंत्री : संजय सिंह, सांसद आप

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली चुनाव के लिए वोटर लिस्ट को लेकर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com