ब्रेकिंग:

संघ की बैठक में शामिल होंगे अमित शाह, पारित किए जाएंगे कई प्रस्ताव

ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा शुरू हो गई है। शुक्रवार को शुरू हुई इस सभा का शुभारंभ सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी ने केदारपुर धाम स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में किया। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले हो रही इस बैठक में संघ के एजेंडे पर चर्चा होने के बाद कई प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। चुनावों की तैयारी को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ताओं को काम में जुटने को कहा जाएगा। इस बैठक में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को पहुंचेंगे।

वहीं इस बात की अभी जानकारी नहीं है कि अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में तय एजेंडों पर सीधे तौर पर कोई राजनीतिक प्रस्ताव रखा जाएगा। इस मामले में सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य ने भी बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर कोई राजनीतिक चर्चा होने से इनकार किया। वैद्य ने राम मंदिर पर कहा कि वह अपना पक्ष रख चुके हैं और अब फैसला कोर्ट के हाथ में है। इस बैठक में परिवार व्यवस्था के सामने आ रही चुनौतियों पर भी चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि संघ इस विषय में मैं से हम तक जाने की प्रक्रिया पर समाज के बीच काम करेगा।

ये सब भारतीय दर्शन के अनुसार किया जाएगा। मनमोहन वैद्य ने केरल के सबरीमाला मंदिर विवाद पर कहा कि केरल सरकार धार्मिक परंपरा और आस्थावान लोगों पर ज्यादती कर रही है। इस मामले में बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया जएगा। इस बैठक में संघ से जुड़े 35 आनुषांगिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित करीब 1400 सदस्य हिस्सा ले रहे हैं। संघ की कार्ययोजना में पर्यावरण संरक्षण और जल प्रबंधन के बारे में लोगों को जागरुक करने की गतिविधि को भी जोड़ा गया है।

Loading...

Check Also

उर्वरक की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा कालाबाजारी रोकने के लिए जिलाधिकारी ने गठित की सात टीमें

नाहर सिंह यादव, कानपुर देहात : उर्वरक की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा कालाबाजारी रोकने तथा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com