ब्रेकिंग:

श्री मठ बाघम्बरी गद्दी में पंच परमेश्वरों की बैठक संपन्न, जानिए उत्तराधिकार पर क्या बोले महामंडलेश्वर?

अशाेक यादव, लखनऊ। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के बाद संत समाज में सरगर्मी बढ़ गई है। आज निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने श्री मठ बाघम्बरी गद्दी में पंच परमेश्वरों के साथ बैठक की। बैठक के बाद कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने अगर वसीयत सही है, बलवीर गिरि को ही गद्दी देने की बात लिखी होगी तो उन्हें ही मिलेगी।

उन्होंने कहा है कि बलवीर गिरि भी उनके अखाड़े का उनका शिष्य हैं इसलिए कोई अखाड़े का ही व्यक्ति इस गद्दी पर बैठेगा। उन्होंने कहा है कि उत्तराधिकार को लेकर कोई विवाद नहीं है। आगे भी नहीं होगा। सीबीआई जांच हो रही है। जांच के बाद ही उत्तराधिकार परंपराओं को ध्यान में रखकर आगे का कार्य करेंगे।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी को जो अच्छा लगा उन्होंने किया। योगी जी हमारी परंपराओं का ध्यान रखते हैं, हमारी मठ परंपराओं का भी ध्यान रखते हैं। मुझे लगता है कि इस जांच से अब दूध और पानी अलग-अलग हो जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र गिरि महाराज जी कभी कोई पत्र नहीं लिखते थे। उन्होंने जो पत्र लिखा है, उसकी फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी, तब बात सामने आएगी। उन्होंने कहा कि हो सकता है महाराज जी ने पत्र लिखा हो लेकिन कभी पत्र नहीं लिखते थे। अब पूरा घटनाक्रम सीबीआई को चला गया है।

इससे पहले महंत नरेंद्र गिरि की वसीयत को लेकर कहा उन्होंने कहा है कि कोई वसीयत सामने नहीं आई है। श्री मठ बाघम्बरी गद्दी के निरंजनी अखाड़े से स्वतंत्र होने के सवाल पर कहा कि मठ का कोई विवाद नहीं है।

आज से लगभग 15 साल पूर्व महंत यहां पर आये थे और मठ को लेकर कोई विवाद नहीं है और आगे भी कोई विवाद नहीं होगा। महंत नरेंद्र गिरि स्वतंत्र गद्दीपति अधिकारी थे। अगर महाराज के सुसाइड नोट सही होगा। महंत नरेंद्र गिरि की लिखावट सही होगी तो गद्दी को लेकर कोई विवाद नहीं होगा।

Loading...

Check Also

आरक्षण मारने वाले हर जगह हैं भाजपा के लोग : अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, फूलपुर/लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज फूलपुर विधानसभा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com