पाकिस्तान ने श्रीलंका को 67 रनों से मात देकर कराची में 10 साल बाद सोमवार को वनडे इंटरनेशनल में वापसी की. कराची के नेशनल स्टेडियम में इससे पहले 21 जनवरी 2009 को वनडे मुकाबला हुआ था, जिसमें श्रीलंका ने पाकिस्तान को 129 रनों से हराया था. इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में पाकिस्तान ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली. मौजूदा सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. पाकिस्तान ने बाबर आजम की शतकीय पारी की बदौलत 305/7 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. आजम ने 105 गेंदों में 115 रन बनाए. यह उनका 11वां वनडे शतक है. बाबर ने इसके साथ ही मौजूदा कैलेंडर ईयर में 1,000 वनडे इंटरनेशनल रन (19 मैचों में) पूरे किए. वह इस कैलेंडर ईयर में 1,000 रन पूरे करने वाले पांचवें और पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज हैं. आजम से पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा, एरॉन फिंच और उस्मान ख्वाजा हजार रन पूरे कर चुके हैं. सुरक्षा चिंताओं के कारण कई प्रमुख श्रीलंकाई खिलाड़ी दौरे से बाहर हैं. 306 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही श्रीलंकाई टीम 46.5 ओवरों में 238 रनों पर ढेर हो गई. शेहान जयसूर्या (96) पहले वनडे शतक से चूक गए और दासुन शनाका ने करियर बेस्ट 68 रन बनाए. 25 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उस्मान शेनवारी (5/51) ने श्रीलंका के अनुभवहीन शीर्ष क्रम को तोड़ दिया और जयसूर्या और शनाका के बीच छठे विकेट के लिए 177 रनों की साझेदारी से पहले मेहमान टीम ने अपने 5 विकेट महज 28 रनों पर गंवा दिए. इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को फखर जमान (54) और इमाम उल हक (31) ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े. श्रीलंका ने इस मैच को जरूर गंवाया, लेकिन उसने पाकिस्तानियों का दिल जीत लिया. कराची में ही सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच बुधवार को खेला जाएगा. इसके बाद लाहौर में दोनों टीमें तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेंगी. लंबे अरसे बाद पाकिस्तान में कोई अंतरराष्ट्रीय टीम खेलने आई है. 2009 में श्रीलंका टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से कई देशों ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया. पाकिस्तान की कोशिश है कि वह अपने यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली कराए और सभी देशों के साथ अपने घर में खेले.
श्रीलंका को 67 रनों से मात देकर 10 साल बाद कराची में पाकिस्तान ने की वापसी
Loading...