ब्रेकिंग:

श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्स और गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को दिया गया आराम

कोलंबो: श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के मौजूदा कप्तान केन विलियम्स और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को आराम दिया गया है. विलियम्सन की गैर-मौजूदगी में अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी मेहमान टीम की कप्तानी करेंगे. न्यूजीलैंड और श्रीलंका (SL vs NZ) की टीमें फिलहाल दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मैच में मेजबान टीम ने छह विकेट से दमदार जीत दर्ज की थी जबकि दूसरा मैच 22 अगस्त से शुरू होगा. मेहमान टीम ने दोबारा फिट हो चुके विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम सेफर्ट को भी आगामी सीरीज के लिए मौका दिया है.

न्यूजीलैंड के चयनकर्ता गेविल लार्सन ने कहा, ‘केन और ट्रेंट ने हाल ही में हुए वर्ल्डकप में बहुत बड़ा रोल निभाया था और आगे हमें कई महत्वपूर्ण सीरीज खेलनी है जिसके कारण हमें उन्हें आराम देना चाहते हैं.’ स्पिन गेंदबाज मिशेल सेंटनर , टॉड एस्टल और इश सोढ़ी को भी मेहमान टीम में जगह दी गई है. सीरीज का पहला टी20 मैच एक सितंबर को खेला जाएगा.
टी20 सीरीज के लिए इस प्रकार है न्यूजीलैंड की टीम:
टिम साउदी (कप्तान), टॉड एस्टल, टॉम ब्रूस, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, लॉकी फार्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, स्कॉट कुगलेइजन, डेरिल मिशेल, कॉलिन मुनरो, सेथ रेंस, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर ), इश सोढ़ी और रॉस टेलर.

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com