श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की वापसी से टीम की बल्लेबाजी बहुत मजबूत दिख रही है, लेकिन सीरीज शुरू होने से ठीक पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है। फटाफट फॉर्मेट के अनुभवी तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं। एंड्रयू टाई को कोहनी में चोट लगी है जिससे वह अभी तक उबर नहीं पाए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज में भी भाग नहीं ले पाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जल्द ही उनकी जगह पर किसी और खिलाड़ी के नाम का एलान करेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि टाई के बाहर होने से टीम के मनोबल पर कोई ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। हमारे पास मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, केन रिचर्डसन और बिली स्टैनलेक जैसे शानदार गेंदबाज हैं। बता दें कि आरोन फिंच भी इस सीरीज से पहले चोटिल थे और उनके खेलने पर संशय था। चोट के कारण वो विक्टोरिया के लिए दो मैच नहीं खेल पाए थे। हालांकि अब वो पूरी तरह से फिट हैं और मैच खेलने के लिए तैयार हैं। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 27 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा। दूसरा मैच ब्रिस्बेन में 30 अक्टूबर को और तीसरा मैच मेलबर्न में एक नवंबर को खेला जाएगा। पाकिस्तान दौरे के बाद श्रीलंकाई टीम में सभी प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी हो चुकी है। लसिथ मलिंगा टीम की कमान संभालेंगे।
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका, चोट की वजह से सीरीज से एंड्रयू टाई बहार
Loading...