ब्रेकिंग:

श्रीलंका का दावाः ईस्टर हमले के जिम्मेदार सभी लोग पकड़े गए या मार दिए, अब देश सुरक्षित

कोलंबो: श्रीलंका में ईस्टर संडे पर हुए आत्मघाती बम कांड में शामिल सभी इस्लामिक चरमपंथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है अथवा उनका अंत कर दिया गया है। यह दावा श्रीलंका के पुलिस और सैन्य प्रमुखों ने किया है। उन्होंने कहा कि देश अब सुरक्षित है और सामान्य होने की ओर अग्रसर है। त्रिस्तरीय कमांडर्स और पुलिस प्रमुखों ने सोमवार रात्रि आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 21 अप्रैल को हुए हमले के बाद से देश की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाये गए हैं और इस बात के उपाय किए जा रहे हैं कि विशेष सुरक्षा योजना को लागू किया जाए। इस हमले में 257 लोगों की मौत हो गयी थी।

कार्यकारी पुलिस महानिरीक्षक चंदन विक्रमसिंघे ने कहा कि उन सभी लोगों को पकड़ा जा चुका है अथवा उन्हें मार दिया गया है जिनका प्रत्यक्ष संबंध तीन गिरजाघरों एवं तीन आलीशान होटलों में हुए विस्फोट से था। उन्होंने कहा कि इसमें प्रयुक्त सभी विस्फोटकों का संबंध संभवतया स्थानीय इस्लामिक संगठन नेशनल तौहीद जमात से है। उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया है पर पुलिस प्रवक्ता रूवान गुणाशेखर ने सोमवार को कहा था कि नौ महिलाओं समेत 73 लोगों को गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ने यह भी कि कि आपराधिक जांच विभाग ने इस जमात से संबंधित 14 करोड़ डॉलर की नगदी एवं सात अरब की अन्य परिसंपत्तियां की पहचान की गई है। इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

Loading...

Check Also

लखनऊ में हुए दुबई 100 एक्सपो के शानदार आयोजन को उद्योग जगत के जाने – माने लोगों ने सफल बनाया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सीबीट्स रियल एस्टेट, दुबई द्वारा आयोजित दुबई की रियल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com