ब्रेकिंग:

श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार तीसरे दिन बंद, फंसे सैंकड़ों वाहन, यात्री परेशान

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर रामबन जिले में कई जगहों पर भूस्खलन के कारण शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह ठप हो गया है। लगातार तीसरे दिन भी जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल नहीं हो पाया है जिससे जम्मू-कश्मीर में फंसे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार सुबह रामबन के मेहाड में चट्टान खिसकने से राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह बंद हो गया, जिसके बाद मशीनें मलबा हटाने में जुटी हुई हैं जिसमें बड़ी-बड़ी मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। शनिवार से पहले आए भूस्खलन के मलबे को साफ करने का काम भी जारी जारी है। परिवहन विभाग ने कहा कि जब तक मार्ग पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हो जाता तब तक इस पर किसी भी वाहन के आवागमन अनुमति नहीं दी जाएगी।

पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) परिवहन आलोक कुमार ने बताया कि कश्मीर घाटी की ओर जा रहे पेट्रोलियम उत्पादों से भरे 100 से अधिक फंसे टैंकर जवाहर सुरंग को शुक्रवार देर शाम पार कर गए। राजमार्ग के काजीगुंड.बनिहाल में करीब 3ए वाहनों जिसमें ज्यादातर ट्रक हैंए को सुरक्षित स्थानों पर खड़ा किया गया है। राजमार्ग के बंद होने से घाटी में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की कमी हो गई है। दुकानदार इसका फायदा वस्तुओं को महंगे दामों पर बेच कर उठा रहे हैं। आमतौर पर 400 रुपये प्रति किलोग्राम बिकने वाला मटन श्रीनगर और घाटी में अन्य जगहों पर 450 रुपये से लकेर 500 रुपये किलोग्राम पर बिक रहा है।

सब्जियों आदि के दाम में भी वृद्धि देखने को मिल रही है। इस बीच कश्मीर में तीन दिनों के बाद मौसम में सुधार हुआ है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि हम अगले तीन से चार दिनों के दौरान मौसम के शुष्क रहने और बादल छाए रहने की उम्मीद कर रहे हैं। जम्मू क्षेत्र में बारिश बंद हो गई है और घाटी में भी बर्फबारी रुक गई है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.4 डिग्री नीचे और जम्मू शहर में 6.5 डिग्री रहा। पहलगाम में तापमान शून्य से 9.2 डिग्री नीचे और गुलमर्ग में शून्य से 10.5 डिग्री नीचे रहा। लद्दाख के लेह में तापमान शून्य से 11.5 डिग्री नीचेए कारगिल में शून्य से 15.4 डिग्री नीचे और द्रास में शून्य से 21.4 डिग्री नीचे रहा।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com