बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हाल ही में पति रणवीर संग श्रीलंका गई थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि ये दोनों हनीमून सैलिब्रेट करने गए है। लेकिन अब कुछ तस्वीरें सामने आईं है, जिसने सारे कयास झूठे साबित कर दिए है। दरअसल, दीपिका अपनी करीबी दोस्त की शादी में शामिल होने श्रीलंका पहुंची थीं। बॉलीवुड के फेमस डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने इस शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दीपिका भी नजर आ रही हैं। दीपिका की दोस्त श्रिला राव ने श्रीलंका में विला बेनटोटा में बीच वेडिंग की। दीपिका को इन तस्वीरों में श्रिला को तैयार करते हुए देखा जा सकता है। इन तस्वीरों में दीपिका बेहद ही खूबसूरत लग रही है।
बता दें कि सब्यासाची ने श्रिला की शादी के लिए आउटफिट तैयार किए हैं। इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों पर खूब सारे लाइक्स और कॉमेंट्स आ रहे हैं। हालांकि, कुछ लोगों ने इस बात की आलोचना की कि एक तस्वीर में दुल्हन को ब्लर कर दिया गया है जबकि दीपिका हर तस्वीर में फोकस में रखी गई हैं। सफेद रंग की साड़ी और एम्बेलिशड ब्लाउज में दीपिका बेहद खूबसूरत ब्राइडमेड लग रही हैं। बॉलीवुड के फेमस डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने इस शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दीपिका भी नजर आ रही हैं। दीपिका की दोस्त श्रिला राव ने श्रीलंका में विला बेनटोटा में बीच वेडिंग की। दीपिका को इन तस्वीरों में श्रिला को तैयार करते हुए देखा जा सकता है। इन तस्वीरों में दीपिका बेहद ही खूबसूरत लग रही है। बता दें कि सब्यासाची ने श्रिला की शादी के लिए आउटफिट तैयार किए हैं। इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों पर खूब सारे लाइक्स और कॉमेंट्स आ रहे हैं।