कोरोना वायरस से संक्रमित संगीतकार श्रवण राठौड़ का निधन हो गया। उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सभी उनके निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं। अक्षय कुमार और जावेद अख्तर, श्रेया घोषाल, विशाल डडलानी, ए आर रहमान, अरमान मलिक सहित कई सितारों ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
अक्षय कुमार ने श्रवण राठौड़ को किया याद कर लिखा- म्यूजिक कंपोजर श्रवण के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। 90 के दशक में नदीम और श्रवण ने कई फिल्मों के लिए म्यूजिक बनाया। धड़कन भी उसमें शामिल है, जो मेरे करियर की हिट फिल्मों में से एक है। श्रवण के परिवार को संवेदना।
जावेद अख्तर ने लिखा- मेरा श्रवण जी के परिवार, उनके साथी और पूरे संगीत जगत के प्रति संवेदना। हमने एक बहुत ही प्रतिभाशाली संगीतकार और एक अद्भुत व्यक्ति को खो दिया है।
वहीं अजय देवगन ने लिखा- श्रवण (और नदीम) फूल और कांटे के सदाबहार एल्बम के साथ करियर में मेरे साथ 30 साल तक चले। कल रात श्रवण के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी, बहुत दुखी। उनके परिवार के प्रति संवेदना।
तुषार कपूर दी श्रवण को श्रद्धांजलि तुषार कपूर ने लिखा- नदीम श्रवण की ऑइकॉनिक टीम के श्रवण राठौड़ के निधन के साथ बॉलीवुड म्यूजिक ने अपनी मधुरता को खो दिया। सौभाग्यशाली था कि जीना सिर्फ मेरे लिए और ये दिल में उन्होंने कंपोजिशन दिया। परिवार के प्रति मेरी संवेदना।
संगीत निदेशक नदीम-श्रवण की जोड़ी बॉलीवुड में खासी मशहूर रही। नदीम-श्रवण ने 90 के दशक में ”आशिकी”, ”साजन”, ”परदेस” और ”राजा हिंदुस्तानी” जैसी फिल्मों में शानदार संगीत दिया।