फर्रुखाबाद। कपड़ो के शोरुम में टीशर्ट खरीदने के लिए आये युवक को चोरी के आरोप में पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है। थाना शमसाबाद क्षेत्र के मोहल्ला बाजार कला निवासी विधुत विभाग कर्मी नरेश बाबू का पुत्र अमर गौड़ मोहल्ले के ही साथी के साथ बाजार करने फर्रुखाबाद आया था। शहर कोतवाली क्षेत्र के ठंडी सड़क स्थित एक शोरुम में घुस गया। आरोप है कि अमर ने एक टीशर्ट चोरी करने का प्रयास किया। जानकारी होने पर शोरूम के मैनेजर आदि आ गये। जिसके बाद विवाद शुरू हुआ। विवाद की सूचना डायल 100 को दी गयी।सूचना पर पंहुची डायल 100 पुलिस ने आरोपी युवक व उसके साथी को दबोच लिया और कोतवाली ले आयी। शोरुम के चौकीदार शंकर लाल ने पुलिस को तहरीर दी। एसएसआई रामशरण सरोज ने बताया की जाँच पड़ताल की जा रही है। जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी। वहीँ अमर ने बताया कि उसे साजिशन फसाया जा रहा है। पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है। थाना शमसाबाद क्षेत्र के मोहल्ला बाजार कला निवासी विधुत विभाग कर्मी नरेश बाबू का पुत्र अमर गौड़ मोहल्ले के ही साथी के साथ बाजार करने फर्रुखाबाद आया था। शहर कोतवाली क्षेत्र के ठंडी सड़क स्थित एक शोरुम में घुस गया। आरोप है कि अमर ने एक टीशर्ट चोरी करने का प्रयास किया। जानकारी होने पर शोरूम के मैनेजर आदि आ गये।
शोरूम में टीशर्ट चोरी करने के आरोप में पुलिस ने युवक को दबोचा
Loading...