श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के शोपियां के बदीगाम जैनपुरा में मुठभेड़ खत्म हो गई है. सुरक्षाबलों ने हिज्बुल कमांडर सद्दाम पादर और कश्मीर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मोहम्मद रफी बट्ट सहित 5 आतंकी ढेर कर दिये हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी एसपी वैद्य ने बताया है कि मुठभेड़ में 5 आतंकी मारे गये हैं. कुछ दिन पहले ही प्रोफेसर बट्ट आतंकवाद में शामिल हो गये थे. जिस समय सुरक्षाबलों ने इनके खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया वह हिजबुल कमांडर सद्दाम पाडेर से चुपचाप मुलाकात कर रहे थे. मुठभेड़ के दौरान पुलिस इन आतंकियों और प्रोफेसर बट्ट से सरेंडर करने की अपील भी की कर रही थी. वहीं सूत्रों का यह भी कहना है कि पुलिस ने प्रोफेसर के परिवारजनों से भी कहा है वे उनसे सरेंडर करने के लिए कहें. आपको बता दें कि समाजशास्त्र विभाग में अनुबंध पर कार्यरत सहायक प्रोफेसर मोहम्मद रफी बट्ट शनिवार से लापता थे. बट्ट कश्मीर के गांदेरबल के रहने वाले हैं. उनके परिवार ने विश्वविद्यालय अधिकारियों को शनिवार को लापता होने के बारे में बताया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी एसपी वैद्य ने बताया है कि मुठभेड़ में 5 आतंकी मारे गये हैं. कुछ दिन पहले ही प्रोफेसर बट्ट आतंकवाद में शामिल हो गये थे. जिस समय सुरक्षाबलों ने इनके खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया वह हिजबुल कमांडर सद्दाम पाडेर से चुपचाप मुलाकात कर रहे थे.