बाॅलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की फिल्म द जोया फैक्टर आज रिलीज हो गई है। फिल्म में उनके साथ दलकीर सलमान हैं। इस फिल्म में लोग दलकीर की एक्टिंग को काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं बीती रात फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई। इस स्क्रीनिंग में कई बाॅलीवुड स्टार्स ने शिरकत की। फिल्म की स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना भी पहुंची। इस स्क्रीनिंग में करिश्मा के साथ कमली यानि विक्की कौशल के साथ जबदस्त बाॅन्डिंग देखने को मिली। जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म संजू में करिश्मा ने विक्की कौशल की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था।
लुक की बात करें तो इस दौरान करिश्मा पिंक कलर की शाॅर्ट ड्रेस में स्टाइलिश अंदाज में दिखीं। मिनिमल मेकअप, न्यूड लिपस्टिक और ओपन हेयर्स उनके लुक को चार-चांद लगा रहे हैं। तस्वीरों में वह अपनी हाॅट लेग्स फ्लाॅन्ट करती दिख रही हैं। वहीं विक्की की बात करें तो वह ब्लैक हुडी और ट्राउजर में कूल दिखे। तस्वीरों में दोनों की जबरदस्त बाॅन्डिंग देखने को मिल रही हैं। करिश्मा और विक्की की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। काम की बात करें तो करिश्मा जल्द ही रोहित शेट्टी के रियालिटी शो फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 में नजर आएंगी। वहीं विक्की की बात करें तो वह इन दिनों ऊधम सिंह और सैम मानेकशॉ की बायोपिक और करण जौहर की हॉरर सीरीज भूत की पहली फिल्म द हॉन्टेड शिप पर काम कर रहे हैं। विक्की करण जौहर की अगली मल्टी स्टारर फिल्म श्तख्तश् में भी नजर आएंगे।