बाॅलीवुड एक्ट्रेस शमा सिकंदर जल्द ही नील नितिन मुकेश की फिल्म बायपास रोड में नजर आने वाली हैं। हाल ही में शमा फिल्म के ट्रेलर लाॅन्च में पहुंची। इस लाॅन्च इवेंट में शमा का बोल्ड अंदाज देखने को मिला। इस दौरान शमा ब्लैक शाॅर्ट ड्रेस में दिखीं। मिनिमल मेकअप,खुले बाल और न्यूड लिपस्टिक शमा के लुक को चार-चांद लगा रहे हैं। शमा की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म की बात करें तो किलर थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में नील और शमा के अलावा अदा शर्मा, गुल पनाग, सुधांशु पांडे और रजित कपूर भी नजर आएंगे। फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होगी। बता दें कि शमा अक्सर अपनी हॉट तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। 38 साल की शमा टीवी सीरियल श्ये है लाइफश् में भी काम कर चुकी हैं। इस लाॅन्च इवेंट में शमा का बोल्ड अंदाज देखने को मिला। इस दौरान शमा ब्लैक शाॅर्ट ड्रेस में दिखीं। मिनिमल मेकअप,खुले बाल और न्यूड लिपस्टिक शमा के लुक को चार-चांद लगा रहे हैं। शमा की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। इस सीरियल में वो मुख्य किरदार में नजर आई थी, जिसे दर्शकों ने भी खूब सराहा था। सीरियल में उनका किरदार एक सिंपल लड़की का था।
शॉर्ट ड्रेस में शमा सिकंदर का स्टनिंग लुक, मीडिया को यूं दिए पोज
Loading...