बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों अर्जुन कपूर के साथ शादी की खबरों के लेकर काफी सुर्खियों में हैं। पर्सनल लाइफ के साथ-साथ मलाइका अपनी फिटनेस और स्टाइल के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। वो फिल्म इंडस्ट्री की सबसे हॉट हसीनाओं में गिनी जाती हैं। हाल ही में मलाइका जिम के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान वह व्हाइट टीशर्ट और ग्रे शॉर्ट्स पहने हुए हमेशा की तरह फिट और हॉट लुक में नजर आईं। वहीं, जिम के बाहर मलाइका टीशर्ट फिर चर्चाओं में हैं।
इस बार उनकी टीशर्ट पर लिखा था-लिव दैम। बीते दिन ही मलाइका की टी-शर्ट काफी चर्चाओं में रही थी। जिम आउटफिट के साथ मलाइका का नो-मेकअप लुक नजर आया। हर बार की तरह उन्होंने स्टाइलिश अंदाज में पोज दिए। गाड़ी में बैठने से पहले मलाइका ने हॉट और बोल्ड अंदाज में मीडिया कैमरा से तस्वीरें क्लिक करवाईं।उनकी ये तस्वीरें साफ बयां कर रही हैं कि वो वाकई कितनी फिट हैं। टीशर्ट के साथ-साथ मलाइका को जिम के बाहर उनकी एक बुजुर्ग फैन भी मिली, जिसके साथ वो बातें करती नजर आ रही हैं। उनकी बुजुर्ग फैन मलाइका से मिलकर काफी खुश दिख रही हैं।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो मलाइका और अर्जुन इन दिनों शादी की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हालांकि, दोनों ने खुद कभी अपने रिश्ते को ऑफिशयली नहीं स्वीकारा है, लेकिन अक्सर दोनों को अक्सर एक-साथ स्पॉट किया जाता है। बता दें कि मलाइका 14 के बेटे की मां हैं लेकिन उन्होंने लगातार अपने आप को फिट और एक्टिव रखा हुआ है, वो केवल एक्सरसाइज ही नहीं करतीं, बल्कि अपने खान-पान का भी पूरा ध्यान रखती हैं। मलाइका को जिम से बेहद प्यार हैं। तभी तो 43 साल की उम्र होने के बावजूद वो एकदम फिट रहती हैं और नई जेनरेशन की लड़कियों को मात देने से पीछे नहीं हटती। अपने टशन, स्टाइल, लुक, कपड़े और फिटनेस को लेकर वो हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं।