भारतीय महिलाओं ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हुई पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमानों को 11 रन से हरा दिया. और इसी के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. इस जीत में दीप्ति शर्मा मैन ऑफ द मैच रहीं, लेकिन मैच का आकर्षण और चर्चा का विषय रहीं शैफाली वर्मा, जिन्होंने सिर्फ 15 साल 239 दिन की उम्र में भारत के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया. मैच शुरू होने से पहले जब शैफाली वर्मा को टी20 अंतराष्ट्रीय कैप दी गई, तो पूरी भारतीय टीम का जोश और उत्साह देखने लायक था. सभी साथी खिलाड़ियों ने गले लगाकर और बहुत ही दुलाकर से शैफाली को उनके अंतरराष्ट्रीय करियर के आगाज और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. इसी के साथ ही शैफाली वर्मा भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू करने वाली दूसरी सबसे कम उम्र (पुरुष व महिला दोनों वर्ग में) की खिलाड़ी बन गईं. वहीं, वह टी20 में सबसे कम इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाली भारत की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी भी बन गई हैं. शैफाली से पहले यह रिकॉर्ड गार्गी बनर्जी के नाम था, जिन्होंने 14 साल और 165 दिन की उम्र में भारत के लिए करियर का आगाज किया था. अब शैफाली भारत के लिए ऐसा करने वाली दूसरी सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं और वह आकर्षण का केंद्र रहीं. शैफाली भले ही गार्गी का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकीं, लेकिन दोनों वर्गों की बात करें, तो उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड जरूर तोड़ दिया. सचिन तेंदुलकर ने 16 साल 205 दिन की उम्र में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था. काफी समय पहले इंग्लैंड की स्टार बल्लेबाज डैनी वॉट ने शैफाली को भविष्य का सुपर स्टार खिलाड़ी करार दिया था, लेकिन शैफाली का करियर का आगाज भुला देने वाला रहा.
शैफाली शर्मा ने तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की
Loading...