ब्रेकिंग:

शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगणों के माध्यम से “लाजवाब-लखनऊ” अभियान का संचालन प्रारम्भ

लखनऊ :  नगर निगम लखनऊ को खुले में शौच मुक्त किये जाने हेतु “लाजवाब-लखनऊ“ अभियान दिनांक 11.09.2018 से 19.09.2018 तक संचालित किया जा रहा है जिसमें खुले में शौच जाने वाले समुदायों के व्यक्तियों के व्यवहार परिवर्तन कराये जाने हेतु जागरुकता फैलाने का कार्य किया जा रहा है। उक्त अभियान में सी.एल.टी.एस. के चैम्पियन्स, स्वच्छाग्रही, मा. पार्षदगण, स्वच्छ वातावरण समितियाॅ तथा नगर निगम की टीम द्वारा कार्य किया जा रहा है। शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगणों के माध्यम से भी इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाने एवं खुले में शौच करने से रोकने के लिये सात दिन स्वच्छता के संग-खुले में शौच की “घंटी बजाओ“ अभियान चलाकर प्रयास किये जा रहे है। सभी कार्यक्रम के साथ-साथ परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज अमीनाबाद इंटर काॅलेज में खुले में शौच से मुक्ति संबंधी लोगो, स्लोगन तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाचार्य साहब लाल मिश्र द्वारा कराया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थानों पर चयनित विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य मिश्र द्वारा पुरस्कृत किया गया। 
इसी प्रकार शहर के अन्य विभिन्न विभिन्न विद्यालय जैसे कि यूनिटी काॅलेज, एस.के.डी., सेंट एंटोनी इं.काॅ., राजेन्द्र प्रसाद इं.काॅ., खालसा इं.काॅ., खुनखुनजी इं.काॅ व अन्य विभिन्न विद्यालयों में लोगो प्रतियोगिता, स्लोगन, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आये विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त नुक्कड़ नाटक का मंचन कर तथा विद्यालय के बच्चो द्वारा रैली निकाल कर अभियान की जागरुकता हेतु प्रचार-प्रसार किया गया। सभी कार्यक्रम के साथ-साथ परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।
Loading...

Check Also

स्व. शीतला बख्श सिंह को श्रद्धांजलि देने जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव पहुंचे रामदासपुर

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, अयोध्या / लखनऊ : जनपद अयोध्या की ग्राम सभा रामदासपुर में उत्तर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com