मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन की आने वाली फिल्म ‘शेरनी’ का टीजर रिलीज हो गया है। अमित मसुरकर के निर्देशन में बनीं फिल्म शेरनी में विद्या बालन ने मुख्य भूमिका निभाई है। शेरनी में विद्या बालन शेरनी में फॉरेस्ट ऑफिसर की भूमिका निभाई है, जो इंसान और जानवरों के संघर्ष की दुनिया में तालमेल बिठाने की कोशिश करती है।
विद्या बालन ने सोशल मीडिया पर टीजर साझा करते हुए लिखा है, “एक टाइग्रेस हमेशा रास्ता जानती है। शेरनी की दहाड़ सुनने के लिए तैयार हैं?”बताया जा रहा है कि यह फिल्म इंसान और वाइल्ड लाइफ के बीच होने वाले टकराव पर बनी है। जिसकी कहानी ‘अवनी’ नाम की शेरनी के बहुचर्चित हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है। नवंबर 2018 के दिन एक शूटर ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों के निर्देशन पर ‘अवनी’ को मार डाला था।
डिपार्टमेंट के अनुसार,”अवनी’ ने महाराष्ट्र में 13 लोगों को मार दिया था इसलिए अधिकारियों ने इस खूंखार शेरनी को मारने का फैसला किया था। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम पर जून में रिलीज होगी। फिल्म शेरनी में विद्या बालन के अलावा ब्रजेंद्र काला शरद सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण, कृष्णा बिष्ट और नीरज काबी ने भी अहम भूमिका निभायी है।