लखनऊ : सोने की कीमतों में लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट जारी रही. घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग में गिरावट और वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोने की कीमत 190 रुपये की हानि के साथ 30,780 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई. सीमित दायरे वाले कारोबार के दौरान औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठाव के कारण चांदी की कीमत भी 30 रुपए की हानि दर्शाती 39,225 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई.
बाजार सूत्रों ने कहा कि कमजोर रुख तथा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर कारोबारियों की मांग में पर्याप्त गिरावट आने के अनुरूप कारोबारी धारणा में मंदी रही. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में हानि दर्शाता 1,223.20 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी कमजोरी के साथ 15.47 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई. सूत्रों ने कहा कि नित नए रिकॉर्ड बनाते शेयर बाजार की ओर निवेश का प्रवाह मुड़ने के कारण भी सोने की कीमतें प्रभावित हुई.
कमजोर वैश्विक रुख के कारण नित प्रतिदिन बिकवाली बढ़ने से राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कमजोर शुरुआत हुई. कारोबार के दौरान ये कीमतें क्रमश: 30,740 रुपए और 30,590 रुपए तक लुढ़कने के बाद सप्ताहांत में 190-190 रुपए की गिरावट दर्शाती क्रमश: 30,780 रुपए और 30,630 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई. हालांकि, छिटपुट सौदों के बीच सीमित दायरे में घट बढ़ के बाद गिन्नी की कीमत सप्ताहांत में 24,700 रुपए प्रति आठ ग्राम के पूर्वस्तर पर ही बंद हुई.
चांदी भी हुई सस्ती
सोने की तरह चांदी तैयार की कीमत भी सप्ताहांत में 30 रुपए की मामूली हानि के साथ 39,225 रुपए प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलिवरी 130 रुपए की हानि दर्शाती 38,325 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई. समीक्षाधीन अवधि में चांदी सिक्कों की कीमत सप्ताहांत में 1,000 रुपए की हानि के साथ लिवाल 74,000 रुपए और बिकवाल 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुई.