जुलाई के अंतिम सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले, अमेरिका-चीन में शीत युद्ध की आशंका, मुनाफा वसूली और बैंक शेयरों के कमजोर प्रदर्शन के कारण आज बाजार पटरी से उतर गया।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 194.17अंकों की गिरावट के साथ 37,934.73 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसएई का निफ्टी भी 62.35 अंकों के नुकसान के साथ 11,131.80 के स्तर पर बंद हुआ।
आज सबसे ज्यादा पिटाई बैंक शेयरों की हुई। बैंक निफ्टी 3.59 फीसद टूटा। निफ्टी में आईसीआईसीआई बैंक 6.05 फीसद, बैंक ऑफ बड़ौदा 3.81, पीएनबी 3.73, एचडीएफसी बैंक के शेयर 3.50 फीसद नुकसान के साथ बंद हुए।
सोमवार को शेयर बाजार मजबूती से खुला पर कुछ मिनटों बाद यह लाल निशान पर आ गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 146 अंकों की तेजी के साथ 38275 के स्तर पर खुला। एनएसएई का निफ्टी भी हरे निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 149.74 अंकों की गिरावट के साथ 37,979.16 के स्तर पर था तो वहीं निफ्टी 54.75 अंकों के नुकसान के साथ 11,139 पर था।
वायदा बाजार में भी सोने-चांदी की उड़ान जारी रही। हाजिर मांग में तेजी की वजह से आज सोने का वायदा भाव 825 रुपये उछलकर 51,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एमसीएक्स पर आज सोना वायदा में 1.62 फीसद की तेजी रही और इस रेट से 5,048 लाट का कारोबार हुआ।
वहीं न्यूयार्क में सोना 1.89 फीसद उछल कर रिकॉर्ड 1,961.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अगर चांदी की बात करें तो आज एमसीएक्स पर इसका वायदा भाव 3,360 रुपये चढ़कर 64,583 प्रति किलो पर बंद हुआ।
सितंबर की डिलीवरी के लिए चांदी के वायदा भाव में आज 5.49 प्रतिशत का उछाल आया। चांदी वायदा 64,583 प्रति किलो की दर से आज 14,636 लॉट का कारोबार हुआ।
RIL के शेयरों में तूफानी तेजी जारी है। आज रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर नए शिखर पर दिख रहा है। इंट्रा डे में इसका भाव 2200 रुपए के करीब पहुंच गया। बाद में 2155 पर बंद हुआ पिछले लगातार 7 दिनों तेजी में यह करीब 19 फीसद तक चढ़ चुका है।
सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर यह 2163.15 रुपये पर था। निफ्टी टॉप गेनर में आज रिलायंस इंडस्ट्रीज, 1.93 फीसदी, टीसीएस 1.88 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.57 फीसदी, इन्फोसिस 1.07 फीसदी और एलएंडटी 1.01 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं टॉप लूजर में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, स्टेट बैंक और अडानी पोर्ट के स्टॉक थे।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) का शुद्ध लाभ 29 प्रतिशत बढ़कर 56.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में एक्सचेंज ने 43.70 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
बीएसई को भेजी सूचना में एमसीएक्स ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 11 प्रतिशत बढ़कर 122.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 110.84 करोड़ रुपये थी।
हालांकि, इस दौरान एक्सचेंज की परिचालन आय 14 प्रतिशत घटकर 73.01 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 84.97 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान एक्सचेंज का जिंस वायदा अनुबंधों का दैनिक कारोबार 16 प्रतिशत घटकर 23,129 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही में 27,473 करोड़ रुपये था।
डायरेक्ट सेलिंग एफएमसीजी कंपनी एमवे इंडिया अपनी भविष्य की वृद्धि योजनाओं के तहत अगले दो साल के दौरान भारत में 100 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगी। एमवे इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंशु बुद्धिराजा ने यह जानकारी दी।
बुद्धिराजा ने कहा कि हम अगले दो साल के दौरान विनिर्माण ऑटोमेशन और डिजिटल पहल को मजबूत करने के लिए 100 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेंगे।
यह भारतीय बाजार में हमारी वृद्धि के अगले चरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। एमवे ने भारत में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। इसमें से 600 करोड़ रुपये का निवेश तमिलनाडु के नीलाकोटाई में विनिर्माण संयंत्र लगाने पर किया जाएगा।