ब्रेकिंग:

शेयर बाजार – सेंसेक्स पहली बार 38000 के पार , निफ्टी भी बढ़त के साथ बंद हुआ

सेंसेक्स 136.81 अंक चढ़कर 38024.37 पर, वहीं, निफ्टी 20.70 अंक की बढ़त के साथ 11470.70 के स्तर पर बंद हुआ

लखनऊ : शेयर बाजार ने नई ऊंचाइयों को छू लिया है. बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्‍स पहली बार 38000 के पार बंद हुआ. वहीं, निफ्टी ने भी ऑल टाइम हाई पर क्लोजिंग दी. सेंसेक्स 136.81 अंक चढ़कर 38024.37 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 20.70 अंक की बढ़त के साथ 11470.70 के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बाद भी घरेलू शेयर बाजार ने नए रिकॉर्ड हाई से शुरुआत की थी. सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में 38,076.23 का नया रिकॉर्ड स्तर छुआ. निफ्टी भी 11,495.20 के ऑलटाइम हाई तक पहुंचा था.बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और रियल्टी शेयरों में जबरदस्त खरीददारी से सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड नए स्तर पर बंद हुए. हैवीवेट ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, एसबीआई, आईटीसी के शेयरों में खरीददारी से बाजार को सपोर्ट मिला है.

आईएमएफ के बयान भारत अगले कुछ दशकों तक वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए वृद्धि का स्रोत बना रहेगा
आईएमएफ ने कहा है कि भारत अगले कुछ दशकों तक वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए वृद्धि का स्रोत बना रहेगा और विश्व अर्थव्यवस्था में यह उस स्थिति में पहुंच जायेगा जहां चीन रहा है. हालांकि, उसने अर्थव्यवस्था में और ढांचागत सुधारों पर जोर दिया है. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी बुधवार को 60.55 अंक की बढ़त के साथ पहली बार 11,400 अंक के ऊपर बंद हुआ

सेंसेक्स पहली बार 38000 के पार
> 09 अगस्त को सेंसेक्स नए रिकॉर्ड हाई 38024.37 के स्तर पर बंद हुआ.
> 09 अगस्त को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पहली बार 38076.23 के नया ऑल टाइम हाई पर पहुंचा.
> 08 अगस्त को सेंसेक्स पहली बार 37931.42 के नया रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ.
> 07 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,876.87 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

निफ्टी ने नई ऊंचाई को छुआ
> 09 अगस्त को निफ्टी 11,470.70 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ.
> 09 अगस्त को शुरुआती कारोबार में निफ्टी 11,495.20 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था.
> 08 अगस्त को निफ्टी 11,450 की नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ.
> 08 अगस्त को निफ्टी ने 11,459.10 की नई ऊंचाई को छुआ.

Loading...

Check Also

लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक ‘वायु वीर विजेता’ कार रैली लखनऊ पहुंची

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित 7,000 किलोमीटर की ‘वायु …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com