मुंबई। शेयर बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ खुला और मजबूती के साथ ही बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 358.83 या 0.69% की बढ़त के साथ 52,300.47 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 102.40 (0.65%) अंकों की उछाल के साथ 15,737.75 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी टॉप गेनर में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एसबीआई, डीविस लैब, इंडसइंड बैंक रहे वहीं टॉप लूजर में बजाज ऑटो, आयशर मोटर्स, यूपीएल, अडाणी पोर्ट्स और श्रीसीमेंट के स्टॉक्स रहे।
आज सुबह सेंसेक्स 202 अंकों की बढ़त के साथ 52143 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15,692 के स्तर पर खुला। बता दें शेयर बाजार बुधवार को शुरूआती तेजी बरकरार नहीं रह पायी और बीएसई सेंसेक्स तथा एनएसई निफ्टी दोनों गिरावट के साथ बंद हुए। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, बैंक और बुनियादी ढांचा कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से शेयर बाजार नीचे आये।