नई दिल्ली: उतार-चढ़ाव के बीच बाजार आज हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। आज के अंत में सेंसेक्स 77.01 अंक यानि 0.21 प्रतिशत बढ़कर 36,347.08 पर और निफ्टी 24.30 अंक यानि 0.22 प्रतिशल बढ़कर 10,912.65 पर । आज के कारोबार में सेंसेक्स में करीब 80 अंकों की मजबूती आई जबकि निफ्टी 10900 के पार बंद होने में कामयाब रहा। बैंक निफ्टी में भी निचले स्तर से शानदार रिकवरी आई और यहां भी इंडेक्स 170 अंक चढ़कर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स भी करीब 0.5 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ है। आज के कारोबार में आइशर मोटर्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और मारुति सुजुकी में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली जबकि जी एंटरटेनमेंट, यूपीएल, इंफोसिस और टेक महिंद्रा में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। कच्चे तेल में तेज गिरावट से तेल मार्केटिंग कंपनियों में आज रौनक रही।
एचपीसीएल, बीपीसीएल, आीओसी में आज 1 से 1.5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। तेल और गैस शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में चेन्नई पेट्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, गेल शामिल रहे। वहीं रुपये में मजबूती से टेक शेयरों पर दबाव बढ़ा। इंफोसिस, माइंडट्री में 2 फीसदी तक की कमजोरी देखने को मिली। वहीं टीसीएस, टेक महिंद्रा, विप्रो पर भी दबाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 77.01 अंक यानि 0.2 फीसदी की मजबूती के साथ 36347.08 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20 अंक यानि 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 10908.70 के स्तर पर बंद हुआ है।