वैश्विक स्तर से मिले मजबूत संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में आर्थिक गतिविधियों के पटरी पर लौटने के बल पर हुई आज लिवाली से घरेलू शेयर बाजार में डेढ़ फ़ीसदी से अधिक की तेजी रही। इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 550 अंक उछल कर 49849.84 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 232.40 अंक चढ़ कर 14761.55 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 50 हजार अंक के स्तर को पार करते हुए 50058 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। एनएसई का निफ़्टी भी जबरदस्त तेजी के साथ 14806.80 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली के साथ ही मझौली और छोटी कंपनियों में भी तेजी रही जिससे बीएसई का मिडकैप 1.46 प्रतिशत चढ़कर 20270.33 अंक पर और स्मॉलकैप 1.61 फीसदी बढ़कर 20479.09 अंक पर रहा।
बीएसई में शामिल समूहों में एयरटेल में हुई भारी बिकवाली के कारण टेलीकॉम समूह में 3.41 प्रतिशत की सबसे अधिक गिरावट को छोड़ कर शेष सभी समूह बढ़त में रहे जिसमे बेसिक मैटेरियल में सबसे अधिक 2.91 प्रतिशत और सबसे कम एफएमसीजी में 1.06 फीसदी की लिवाली हुई।
बीएसई में कुल 3267 कंपनियों में कामकाज हुआ जिसमें से 1948 बढ़त में और 1121 गिरावट में रही जबकि 198 में कोई बदलाव नहीं हुआ। विदेशी बाजारों में भी चौतरफा तेजी रही जिसमें जापान का निक्केई 2.41 प्रतिशत, ब्रिटेन का एफटीएसई 1.72 प्रतिशत, हॉन्ग कॉन्ग का हैंग संग 1.63 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.21 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 1.14 प्रतिशत शामिल है।