मुंबई: भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 196.42 अंक यानी 0.52 फीसदी गिरकर 37,686.37 पर और निफ्टी 95.10 अंक यानी 0.84 फीसदी गिरकर 11,189.20 के स्तर पर बंद हुआ। ब्रोकरों के अनुसार एफपीआई की निकासी के चलते निवेशकों का रुख सावधानी भरा देखा गया। इसके अलावा फेडरल रिजर्व की 31 जुलाई की बैठक का असर भी शेयर बाजार पर पड़ा है। आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.03 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.67 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।
बैंक शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 3.67 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 1.73 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 22 अंक गिरकर 29303 के स्तर पर बंद हुआ है। आज मेटल, रियल्टी में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 2.85 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.02 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए है। जून तिमाही के नतीजों में 4873 करोड़ रुपए के नुकसान के कारण सोमवार को वोडाफोन-आइडिया के शेयरों में 26 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स में वोडाफोन-आइडिया के शेयर 27.14 फीसदी टूटकर 6.74 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं। शुक्रवार को 9.25 रुपए पर बंद होने वाले वोडाफोन-आइडिया के शेयर सोमवार को 9 रुपए प्रति शेयर पर खुले। इसके बाद से इसमें लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सेंसेक्स में यह अपने 52 सप्ताह के निम्नतम स्तर 6.60 फीसदी के करीब पहुंच गए हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी गिरावट का दौर जारी है और कंपनी के शेयर 27.57 फीसदी टूटकर 6.70 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स में वोडाफोन आइडिया का मार्केट कैप गिरकर 19,338 करोड़ रुपए पर आ गया है।