लखनऊ/मुंबई : जून तिमाही में कंपनियों के बेहतर नतीजे आने के कारण शेयर बाजार में उछाल का दौर जारी है। सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन और महीने के अंतिम दिन से एक दिन पहले निफ्टी ने पहली बार एक नया स्तर छुआ। वहीं सेंसेक्स ने भी खुलते ही अंकों का शतक बना लिया। लेकिन रुपये में शुरुआत 10 पैसे की कमजोरी के साथ हुई।
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 160 अंक चढ़कर नए उच्चस्तर 37,496.80 अंक पर पहुंच गया, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11,300 अंक के स्तर को पार कर अपने नए उच्चस्तर पर पहुंच गया. पिछले पांच सत्रों में सेंसेक्स 840.48 अंक चढ़ा है. 27 जुलाई को सेंसेक्स 352 अंक उछलकर पहली बार 37000 के पार पहुंचा था.
शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 159.95 अंक या 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 37,496.80 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 31 अंक या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,309.35 अंक के नए उच्चस्तर पर पहुंच गया. निवेशकों की निगाह रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक पर है. माना जा रहा है कि केंद्रीय बैंक ब्याज दरों के मोर्चे पर यथास्थिति कायम रखेगा.
दिग्गज शेयरों में एसबीआई, एचपीसीएल, इंडियाबुल्स हाउसिंग, वेदांता, गेल, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी और कोल इंडिया 3.6-1.4 फीसदी तक उछले हैं। मिडकैप शेयरों में केनरा बैंक, एनबीसीसी, आईडीएफसी बैंक, इंडियन बैंक और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 3-2 फीसदी तक चढ़े हैं।स्मॉलकैप शेयरों में गति, श्नाइडर इंफ्रा, ल्युमैक्स इंडस्ट्रीज, वेलस्पन इंडिया और ल्युमैक्स ऑटो टेक 12.75-5.8 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।
डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे कमजोर
अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज 15 पैसे की कमजोरी के साथ 68.80 प्रति डॉलर पर खुला. भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक से पहले रुपये में गिरावट आई. कारोबारियों ने कहा कि आयातकों की माह अंत की मांग से डॉलर में मजबूती आई. वैश्विक निवेशकों की निगाह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक पर भी है. शुक्रवार को रुपया 68.65 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
इस बीच, शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 159.95 अंक या 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 37,496.80 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 11,309.35 अंक के नए उच्चस्तर पर पहुंच गया.