सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार की खराब शुरुआत हुई और सेंसेक्स 194 अंक लुढ़कर 35,940 पर खुला जबकि निफ्टी 63 अंक लुढ़कर 10, 806 पर खुला. जिन शेयर्स में शुरुआती बढ़त दर्ज की गई उनमें एनटीपीसी, ओएनजीसी, एशियन पेंट, कोल इंडिया शामिल हैं. इससे पहले भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन भी ठीक नहीं रहा और सेंसेक्स 107 अंक गिरकर 36,134 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी भी लुढ़ककर 10869 पर आ गया. मंगलवार को आईटी सेक्टर से जुड़े इन्फोसिस, विप्रो और टीसीएस बढ़त के साथ बंद हुए. इसके अलावा ओएनजीसी, वेदांता, कोल इंडिया, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक, हीरो मोटो, टाटा स्टील में भी तेजी दर्ज की गई. जबकि कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, एलटी, अदानी पोर्ट्स, आईटीसी, मारुति, एशियन पेंट्स, यस बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. सोमवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा था. कच्चे तेल की कीमत में तेजी, रुपये में कमजोरी और GDP आंकड़े नीचे आने के बाद भी शेयर बाजार लाभ में रहे. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 47 अंक की मामूली बढ़त के साथ 36,241 अंक पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7 अंक की बढ़त के साथ 10,883.75 अंक पर बंद हुआ था. वहीं बुधवार को रुपये की शुरुआत भी कमजोरी रही. डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे टूटकर 70.64 के स्तर पर खुला. डॉलर के मुकाबले रुपया कल 4 पैसे की कमजोरी के साथ 70.49 के स्तर पर बंद हुआ था.
शेयर बाजार की हुई खराब शुरुआत , सेंसेक्स 194 अंक लुढ़कर 35,940 पर खुला
Loading...