लखनऊ : बैंकिंग, बिजली और धातु शेयरों में जोरदार लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 442 अंक की लंबी छलांग के साथ नए रिकॉर्डस्तर पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 134.85 अंक की बढ़त के साथ नए उच्चस्तर पर पहुंचा. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 442.35 अंक की बढ़त के साथ 38,694.11 के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 134.85 अंक की बढ़त के साथ 11,691.95 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा.
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने करीब पांच माह की एक दिन की सबसे ऊंची बढ़त दर्ज की. पांच अप्रैल को सेंसेक्स 577.73 अंक और निफ्टी 196.75 अंक चढ़ा था. पिछले सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा था कि ब्याज दरों में धीरे-धीरे वृद्धि अमेरिकी अर्थव्यवस्था तथा रोजगार सृजन के हित में होगी. इससे पिछले सप्ताहांत वॉल स्ट्रीट में तेजी आई. एशियाई बाजारों में भी बढ़त दर्ज हुई. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी ऊपर चल रहे थे.सेंसेक्स आज मजबूती के रुख से खुलने के बाद दिन में कारोबार के दौरान अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 38,736.88 अंक तक गया. इससे पहले 23 अगस्त को सेंसेक्स ने 38,487.63 अंक का स्तर छुआ था. हालांकि, मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से यह कुछ नीचे आया और अंत में 442.31 अंक या 1.16 प्रतिशत चढ़कर 38,694.11 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले 23 अगस्त को सेंसेक्स ने 38,336.76 अंक का रिकॉर्ड बनाया था. इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 84.96 अंक टूटा था. निफ्टी भी कारोबार के दौरान 11,700 अंक के स्तर को पार कर 11,700.95 अंक के दिन में कारोबार के दौरान के अपने नए उच्चस्तर पर पहुंचा.
अंत में निफ्टी 134.85 अंक या 1.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,691.95 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले 23 अगस्त को निफ्टी ने दिन में कारोबार का नया स्तर 11,620.70 अंक छुआ था. उसी दिन निफ्टी 11,582.75 अंक के रिकॉर्ड पर बंद हुआ था. इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 904.75 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 75.78 करोड़ रुपये की बिकवाली की.