बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी हाल ही में अरबाज के शो क्विक हील पिंच में पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बाते की। शो में जब नवाजुद्दीन से पूछा गया कि आपका मनपसंद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कौनसा है तो इस पर उन्होंने जवाब दिया कि मेरी सिर्फ एक ही आदत है मैं जब भी फ्री होता हूं तो बैकग्राउंड म्यूजिक सुनता हूं। उन्होंने आगे बताया कि वह छह महीने तक एक ही सिंगर के पीछे पड़े रहते है। एक किस्सा शेयर करते हुए नवाजु ने कहा फिल्म मंटो के दौरान मैं सिर्फ एक ही गाना सुनता था, वह पाक्सितानी सिंगर मोमिना मुस्तहसन थी,
जिसका मैं गाना तेरा वो प्यार सुन कर ही मैंने पूरी फिल्म की शूटिंग की। मैं जब भी कोई सीन शूट करने जाता था, इससे पहले वो गाना सुन कर ही जाता था। काम की बात करें तो नवाज वे हाल ही में रात अकेली है की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म से कास्टिंग डायरेक्टर से फिल्ममेकर बने हनी त्रेहान डायरेक्शन की फील्ड में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में नवाजुद्दीन राधिका आप्टे के साथ रोमांस करते दिखेंगे। इसके अलावा इस लव स्टोरी में श्वेता त्रिपाठी, इला अरुण, तिग्मांशु धूलिया और स्वानंद किरकिरे भी अहम किरदारों में होंगे।