राहुल यादव, नई दिल्ली। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिल्ली मेट्रो की 37 कि.मी. लंबी मेजेंटा लाइन ( जनकपुरी पश्चिम – बॉटनिकल गार्डन ) के जसोला विहार – शाहीन बाग स्टेशन पर खड़ी देश की सबसे पहली चालक रहित ऑटोमेटिड ट्रेन सेवा को झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही 23 कि.मी. लंबी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन ( नई दिल्ली – द्वारका सेक्टर 21 ) पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड ( NCMC ) सेवा का शुभारंभ भी किया । पूर्णतया स्वचालित ड्राइवरलेस ट्रेन ऑपरेशंस ( डीटीओ ) की शुरुआत से , भारत ने उन कुछ देशों की विशिष्ट श्रेणी में कदम रख दिया है जहां के मेट्रो सिस्टम में यह सुविधा है । पूर्णतया स्वचालित ट्रेन मानवीय हस्तक्षेप को कम करेंगी तथा यात्रियों को अधिक विश्वसनीयता और सुरक्षा प्रदान करेंगी । इस सिस्टम से ट्रेन ऑपरेशन में फ्लेक्सिबिलिटी आएगी । फलस्वरूप, सेवा में प्रयुक्त होने वाली अनेक ट्रेनें कू की उपलब्धता पर आश्रित हुए बिना डायनेमिक रूप से मांग के आधार पर रेगुलेट की जा सकती हैं । चूंकि ये ट्रेनें कम्युनिकेशन आधारित ट्रेन कंट्रोल ( सिगनलिंग ) सिस्टम पर ऑपरेट होती हैं , इन्हें अधिक वहन क्षमता की सुविधा के साथ 90 सेकेंड के उच्च हेडवे पर चलाया जा सकता है । डीटीओ में आरंभ में ऑपरेटर ट्रेन में सहायता के लिए मौजूद रहेगा ताकि आत्मविश्वास का अहसास बना रहे । डीटीओ की उच्च स्तरीय डाइग्नोस्टिक फीचर से पारंपरिक समय आधारित मेनटेनेंस से कंडीशन आधारित मेनटेनेंस की ओर बढ़ने में मदद मिलेगी । इससे मेनटेनेंस के लिए ट्रेनों के डाउन टाइम में भी कमी आएगी ।
एनसीएमसी एनसीएमसी सेवा के द्वारा देश के किसी भी हिस्से से आने वाले यात्री एनसीएमसी सुविधा वाले रुपे – डेबिट कार्ड के इस्तेमाल से दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर बिना किसी बाधा के यात्रा कर सकते हैं । यही कार्ड पूरे देश में शॉपिंग , बैंकिंग ट्रांजेक्शंस इत्यादि के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है । डीएमआरसी 23 बैंकों से उनके द्वारा जारी रुपे डेबिट कार्ड के माध्यम से ट्रांजेक्शंस को स्वीकार करेगी । डीएमआरसी की अपने पूरे विद्यमान नेटवर्क पर वर्ष 2022 तक इस एनसीएमसी सुविधा वाले रुपे डेबिट कार्ड द्वारा यात्रा की इसी प्रकार की सुविधा प्रदान करने की योजना है । मौजूदा व्यवस्था वाले दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड , टोकन ( कोविड -19 वैश्विक महामारी के कारण टोकन वर्तमान में उपयोग में नहीं ) , क्यूआर कोड इत्यादि का उपयोग भी जारी रहेगा । इसके अतिरिक्त , फेज- IV के समस्त आगामी कॉरिडोरों में स्टेशनों पर स्थापित ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन ( एएफसी ) सिस्टम को भी एनसीएमसी सुविधा से युक्त बनाया जाएगा ।
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) , आवसन एवं शहरी कार्य , हरदीप सिंह पुरी एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे ।
भारत सरकार और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा जापान के राजदूत सातोशी सुजुकी भी ऑनलाइन माध्यम से इस चालकरहित मेट्रो परिचालन के ऐतिहासिक शुभारंभ के साक्षी बने . जापान इंटरनेशनल कोऑपरशन एजेंसी ( JICA ) के दिल्ली और टोक्यो प्रतिनिधि भी ऑनलाइन माध्यम से पूरे कार्यक्रम के दौरान जुड़े रहे