मुंबई। अमेरिकी डॉलर में मजबूती की वजह से भारतीय रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में उसके मुकाबले चार पैसे गिरकर 73.06 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 73.02 पर खुला, इसके बाद नीचे गिरकर 73.06 पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले चार पैसे की गिरावट को दर्शाता है।
रुपया पिछले सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.02 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत बढ़कर 92.20 पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे।
अस्थायी विनिमय आंकड़ों के अनुसार उन्होंने शुक्रवार को 768.58 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 274.79 अंक या 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,404.74 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 74.70 अंक या 0.43 प्रतिशत बढ़कर 17,398.30 पर पहुंच गया। इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.84 डॉलर प्रति बैरल पर था।