मुंबई। भारतीय रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे फिसलकर 73.05 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि हालांकि मजबूत व्यापक आर्थिक आंकड़ों और घरेलू शेयर बाजार में तेजी ने रुपये की गिरावट को थामने का काम किया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 73.05 पर खुला, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले पांच पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया पिछले सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.00 पर बंद हुआ था।
इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत बढ़कर 92.73 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.57 प्रतिशत फिसलकर 72.99 डॉलर प्रति बैरल पर था।