गुरुवार को शेयर बाजार में मचे हाहाकार के बाद सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन अच्छी रिकवरी देखने को मिली.शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 120 अंक की बढ़त दर्ज की गई और 35,436 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 27 अंक की बढ़त के साथ 10,627 पर कारोबार कर रहा है. शेयर बाजार में तेजी की वजह रुपये में रिकवरी है. बता दें कि गुरुवार को सेंसेक्स 572 अंक टूटा था. शेयर बाजार में गुरुवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 572 अंक टूटकर 35312 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 181 अंक लुढ़क कर 10601 के स्तर पर आ गया. इससे पहले बुधवार को भी सेंसेक्स करीब 250 अंक टूटकर 35,884 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 85 अंक लुढ़ककर 10,784 पर रहा.
भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन भी ठीक नहीं रहा था और सेंसेक्स 107 अंक गिरकर 36,134 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी भी लुढ़ककर 10869 पर आ गया. वहीं सोमवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा. सोमवार को सेंसेक्स 47 अंक की मामूली बढ़त के साथ 36,241 अंक पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7 अंक की बढ़त के साथ 10,883.75 अंक पर बंद हुआ था. रुपये की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 34 पैसे की बढ़त के साथ 70.56 के स्तर पर खुला है. हालांकि रुपये में गुरुवार को कमजोरी देखने को मिली थी.डॉलर के मुकाबले रुपया 44 पैसे कमजोर होकर 70.90 के स्तर पर बंद हुआ था.
शुरुआती कारोबार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स में 120 अंक की बढ़त दर्ज की गई
Loading...