अशाेक यादव, लखनऊ। भाजपा के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को नंदीग्राम विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया।
इस सीट पर उनका मुकाबला मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी से होगा।
अधिकारी ने एक रैली के बाद हल्दिया में उप-विभागीय कार्यालय में नामांकन दाखिल किया।
अधिकारी के नामांकन दाखिल करने से पहले हुई रैली में केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और स्मृति ईरानी ने भी शिरकत की।
शुभेंदु अधिकारी ने लोगों से बाहरी को वोट नहीं करने की अपील की और पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी पर लोगों से विश्वासघात करने का आरोप लगाया। अधिकारी ने बनर्जी का नाम लिए बगैर कहा, ”मैं आप सभी से अपील करता हूं कि अपना वोट किसी बाहरी को देकर इसे बर्बाद नहीं करें, जिसने 2011 में सत्ता में आने के बाद आपके विश्वास और आपकी आकांक्षाओं का हनन किया किया है।” उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन गयी है, जहां अन्य नेताओं की न तो कभी पार्टी के नीति निर्माण में और न ही राज्य सरकार में पूछ होती है।” अधिकारी ने कहा, ”बुआ और भतीजे (ममता और तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी) के अलावा पार्टी में हर कोई मूरत की तरह है।”
अधिकारी दिसम्बर में ही तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं।
2016 में अधिकारी ने नंदीग्राम से भाकपा के उम्मीदवार को 81,230 मातों के अंतर से मात दी थी।
बनर्जी ने बुधवार को नंदीग्राम से नामांकन दाखिल किया था।
वाम नेतृत्व वाले महागठबंधन ने माकपा की युवा नेता मिनाक्षी मुखर्जी को यहां से मैदान में उतारा है।