ब्रेकिंग:

शिवपाल ने लॉन्च की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की वेबसाइट, मुलायम को दिया बड़ा स्थान

लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के कार्यालय 6 लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर शनिवार को पार्टी की औपचारिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान पार्टी की ऑफिसियल वेबसाइट को भी लॉन्च किया गया। पार्टी के नेता व प्रमुख शिवपाल सिंह यादव द्वारा बटन दबाकर ऑफिशियल वेबसाइट को लॉन्च किया गया। वेबसाइट की लाँचिंग के दौरान शिवपाल सिंह यादव ने समाजवाद व समाजवादी दिग्गजों का जिक्र करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को उनसे सीख लेने की सलाह दी। पार्टी की वेबसाइट में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव, राम मनोहर लोहिया, जनेश्वर मिश्र, चौधरी चरण सिंह, जयप्रकाश नायरण व रामशरण को प्रमुखता दी गयी है। साथ ही इन सभी समाजवादी लोगों के संघर्षों का जिक्र भी किया गया है। पार्टी की ऑफिसियल वेबसाइट में पार्टी के उद्देश्य व उसके विचारधारा के बारे में भी बताया गया है।

वेबसाइट में शिवपाल की पार्टी का हिस्सा बनने के लिए मेंबरशिट कॉलम भी दे रखा है। साथ ही डोनेशन करने के लिए भी एक सेक्शन दे रखा है। शिवपाल यादव का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट भी इसमें संलग्न है। वहीं पार्टी से जुड़े सभी कार्यक्रम की भी जानकारी इस वेबसाइट पर लगातार अपडेट होती देखी जा सकती है। वेबसाइट की लाँचिंग व समीक्षा बैठक में वरिष्ठ समाजवादी नेता भगवती सिंह, पूर्व सांसद वीरपाल यादव, पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ल, पूर्व मंत्री शादाब फातिमा, चौधरी रिक्षपाल, पार्टी प्रवक्ता सीपी राय व अभिषेक सिंह आशु मौजूद रहे। बैठक में 9 दिसंबर को होने वाली जन आक्रोश रैली को सफल बनाने का संकल्प लिया गया।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com