लखनऊ। वसीम रिजवी ने आज कहा शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड भगवान राम के मंदिर निर्माण के पक्ष में है, मीर बाकी का बनाया हुआ मस्जिद रूपी बाबरी ढांचा उ०प्र० शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड से सम्बंधित है, शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड भगवान राम के सम्मान में उस स्थान पर राम मंदिर निर्माण के पक्ष में है, देश का कट्टरपंथी सुन्नी वाहबी समाज जो बाबर का पैरोकार बना हुआ है, वो उ०प्र० शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड से सम्बंधित ढांचे को अपना बताकर हिन्दू समाज की आस्था को कुचलना चाहता है, आतंकी अबू बकर, उमर व जालिम शासक माविया यजीद की आतंकी विचारधाराओं वाले हैं,
भारत में कट्टरपंथी सुन्नी समाज आईएसआईएस से जुड़कर शिया और हिन्दुओ का खून बहाने की साजिश रच रहे, उ०प्र० शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड राम मंदिर निर्माण के सम्बन्ध में अधिकृत रूप से मा0 सुप्रीम कोर्ट में लिखित रूप से दे चुका है, हमको बाबरी मस्जिद नहीं राम मंदिर चाहिए, शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड हिन्दुओं की आस्था का सम्मान करता है, पूरे भारत की भूमि राम की भूमि है और अयोध्या राम जन्म स्थान, इसलिए हिन्दुओं का हक है कि राम जन्म स्थान पर भगवान राम का भव्य मंदिर का निर्माण होना चाहिए, अयोध्या में ३२ मस्जिदें हैं नमाज पढ़ने के लिए जो वहाँ पर रहने वाले मुसलमानो के लिए बहुत हैं, हुकूमत को चाहिए की देश द्रोही विचारधारा को भविष्य में समाप्त करने के लिए हर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में भारत माता की जय का नारा अनिवार्य करे।