बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपनी आने वाली फिल्म डार्लिंग्स का मोशन पोस्टर शेयर किया है। आलिया भट्ट अब प्रोड्यूसर भी बनने जा रही हैं। उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस के तले बनने वाली पहली फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है। इस फिल्म को आलिया शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रही हैं।
आलिया की इस फिल्म का नाम डार्लिंग्स है। फिल्म में आलिया के साथ शेफाली शाह और विजय वर्मा लीड रोल में नजर आने वाले हैं। आलिया ने फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है।
वीडियो में आलिया ने कहा, “वैधानिक चेतावनी जनहित में जारी। औरतों का अपमान आपकी सेहत के लिए बहुत हानिकारक हो सकता है। ”उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “यह स्पेशल है। डार्लिंग मेरे प्रोडक्शन हाउस के तले बनने वाली पहली फिल्म है।”
शाहरुख खान ने भी फिल्म के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। शाहरुख ने ट्वीट किया, “ जिदंगी मुश्किल है डार्लिंग्स और आप दोनों भी. अपनी डार्लिंग्स को इस दुनिया में लेकर आ रहे हैं। सावधानी जरुर बरतें। ये कॉमेडी थोड़ी डार्क है।”