बाॅलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों शादियों का सीजन जारी है। बीते दिन ही सिनेयुग एंटरटेनमेंट के मालिक मोहम्मद ईरानी के बेटे अजहर मोरानी की संगीत सेरेमनी हुई। इस सेरेमनी में शाहरुख खान से लेकर रवीना टंडन सहित कई स्टार्स पहुंचे। सेरेमनी में सबसे ज्यादा मस्ती किंग खान यानी शाहरुख ने की। यहां उन्होंने अपनी फिल्मों के कुछ डॉयलॉग्स भी सुनाए। उन्होंने दुल्हन तान्या संग डांस भी किया। पार्टी में बाॅबी देओल ब्लैक शर्ट और व्हाइट पैंट पहने नजर आए। बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट मंदाना करीमा भी इस संगीत सेरेमनी में नजर आईं। इस दौरान वह ब्राउन कलर की ड्रेस पहने खूबसूरत अंदाज में दिखाई दीं।
दिलबर गर्ल यानी नोरा फतेही इस सेरेमनी में क्रीम कलर की ड्रेस में खूबसूरत अंदाज में पहुंची। अजहर संगीत सेरेमनी में रवीना टंडन पर्पल और ब्लू ड्रेस में बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखीं। इस दौरान उदिता गोस्वामी व्हाइट नेट ड्रेस में स्टाइलिश अंदाज में पहुंची। सूरज पंचोली व्हाइट और ब्लैक कुर्ता-पजामा में हैंडसम लग रहे थे। जायद खान भी अपनी पत्नी मलाइका पारेख के साथ अजहर मोरानी की संगीत सेरेमनी में पहुंचे। सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया भी पहुंचे। इस पार्टी में बिंदु दारा सिंह भी पत्नी डीना उमारोवा के साथ पहुंचे। सिंगर सोनू निगम भी इस दौरान अपनी पत्नी संग पार्टी में पहुंचे।