ब्रेकिंग:

शाहजहांपुर में निर्माणाधीन स्कूल बिल्डिंग के ढह जाने से 20 मजदूरों के मरने एवं 30 के घायल होने की आशंका

लखनऊ / शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में स्कूल की निर्माणाधीन बिल्डिंग के ढह जाने से एक बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 20 से ज्यादा मजदूरों के मरने की आशंका है. मलबे में अभी लगभग 30 मजदूर दबे हुए हैं जिनको निकालने के लिए बचाव और राहत का कार्य किया जा रहा है. अभी तक पांच मजदूरों को निकाला जा चुका है. साथ ही 15 से ज्यादा घायल मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में कई की हालत नाजुक बताई जा रही है.पुलिस, प्रशासन, फायर ब्रिगेड की टीम, एंबुलेंस समेत जिले के तमाम अधिकारी मौके पर हैं. प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि बचाव कार्य तेजी से जारी है. अब तक पांच मजदूरों को निकाला जा चुका है. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस दौरान बिल्डिंग में लिंटर डालने का काम जारी था. काम के दौरान करीब 50 मजदूर उसके ऊपर और नीचे मौजूद थे.अचानक से लिंटर भरभरा कर गिर गिया जिसके बाद हंगामा मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत काम तेजी से जारी है. जानकारी के मुताबिक करीब दो दर्जन मजदूरों के अभी भी फंसे होने की आशंका है. मलबे को क्रेन और बचाव दल की मदद से हटाया जा रहा है.

मलबे से जैसे ही मजदूर निकाले जाते हैं, तुरंत एंबुलेंस की मदद से उन्हें नजदीकी अस्पताल और जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. अभी तक कोई शव बरामद नहीं किया गया है. लेकिन, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जो मजदूर बीच में दब गए हैं, उनको लेकर चिंता है. इधर, मजदूरों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com