नई दिल्ली: स्मार्टफोन आज की तारीख में लग्जरी नहीं बल्कि जरूरत है. विभिन्न जरूरी ऐप, कैमरा, रिकॉर्डिंग और अन्य कई जरूरी सुविधाओं के साथ आपके हाथ में ऐसा फोन होना चाहिए जो वक्त पड़ने पर बाकायदा किसी असिस्टेंड जैसा ही काम सके. डिजिटल इकॉनमी के इस दौर में एक अदद स्मार्टफोन होना जरूरत से कम नहीं है. एक अच्छे स्मार्टफोन में मूल रूप से जो चीजें होनी जरूरी हैं, वे हैं एक अच्छा प्रोसेसर, RAM और ऐसा डिस्पले जो सुविधाजनक तो हो ही, आसानी से यूज़ किया जा सकने योग्य भी हो, यह भी वांछित है.
आइए आज हम आपको ऐसे ही स्मार्टफोन्स के बारे में बताएं जो 5000 रुपये की कीमत में मिल सकते हैं :
इंटेक्स एक्वा स्टार 4जी (Intex Aqua Star)
ई-कॉमर्स वेबसाइट इसकी कीमत लगभग 3861 रुपये
स्पेसिफिकेशन्स : 1GB, जिसे 8GB तक बढ़ाया जा सकता है, 8 MP कैमरा, 2000 mAH बैटरी, 1गीगीहर्त्ज, क्वॉड प्रोसेसर
जोलो ईरा 1एक्स 4जी (XOLO ERA 1X)
ई-कॉमर्स वेबसाइट इसकी कीमत लगभग 4800 रुपये
स्पेसिफिकेशन्स : 5 इंच डिस्प्ले, 1GB RAM, 8GB ROM, 8MP कैमरा, एंड्रायड का 6.0 वर्जन
इंटेक्स एक्वॉ 5.5वीआर (Intex Aqua 5.5 VR)
ई-कॉमर्स वेबसाइट इसकी कीमत लगभग 4800 रुपये
स्पेसिफिकेशन्स : 5.5 इंच का डिस्प्ले, 1GB RAM, 8GB ROM, 5MP कैमरा, 2800mAh बैटरी, एंड्रायड 6.0 वर्जन
इंटेक्स एक्वॉ अमेज प्लस (Intex Aqua Amaze Plus)
ई-कॉमर्स वेबसाइट इसकी कीमत लगभग 4600 रुपये
स्पेसिफिकेशन्स : 5.5 इंच का डिस्प्ले, 1GB RAM, 8GB ROM, 5MP कैमरा, एंड्रायड का 6.0 वर्जन
कार्बन के9 विराट 4जी (Karbonn K9 Viraat)
ई-कॉमर्स वेबसाइट इसकी कीमत लगभग 5200 रुपये
स्पेसिफिकेशन्स : 5.5 इंच का डिस्प्ले, 1GB RAM, 8GB ROM, 8MP कैमरा, एंड्रॉयड का 6.0 वर्जन
कार्बन ऑरा 4जी (Karbonn Aura)
ई-कॉमर्स वेबसाइट इसकी कीमत 5190 रुपये
स्पेसिफिकेशन्स : 5 इंच डिस्प्ले, 1GB RAM, 8GB ROM, 8MP कैमरा, एंड्रॉयड का 6.0 वर्जन