मुम्बई : देश के सबसे आमिर आदमी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी 12 दिसंबर को आनंद पीरामल के साथ शादी के बंधन में बंध जाएगी। ईशी की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। शादी से पहले घर में गृह शांति पूजा रखी गई। इस पूजा में ईशा अंबानी ने सब्यसाची मुखर्जी का डिजाइन किया हुआ खूबसूरत लहंगा कैरी किया। लहंगे में ईशा किसी रॉयल प्रिंसेस के कम नहीं लग रही थीं। ईशा अंबानी की गृह शांति पूजा की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
खुद सब्यसाची ने इंस्टाग्राम पर ईशा की तस्वीरें शेयर कर बताया कि ईशा की यह तस्वीरें पूजा की हैं। सब्यसाची के गोटा-पट्टी लहंगे में हैंड एंब्रोयडरी तिल्ला वर्क का काम किया गया है जो कि ईशा की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। इस बीच ईशा अंबानी अपने बंगले को लेकर भी काफी चर्चा में बनी हुई है। खबरों के अनुसार ईशा शादी के बाद 452 करोड़ रुपए के आलीशान बंगले में रहेंगी, जो मुंबई के वर्ली इलाके में है। खास बात यह है कि यह बंगला ईशा को सास-ससुर की तरफ से शादी के तोहफे के तौर पर दिया जाएगा। इस पूजा में ईशा अंबानी ने सब्यसाची मुखर्जी का डिजाइन किया हुआ खूबसूरत लहंगा कैरी किया।