ब्रेकिंग:

शादी से इंकार करने पर लड़की ने खुद को लगाई आग, गंभीर

लखीमपुर-खीरी। शादी तय होने के एक साल बाद युवक ने युवती से शादी से अचानक इंकार कर दिया। युवक के शादी से मना करने पर युवती ने अपने आप को आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। आनन-फानन में युवती के परिजन उसे लेकर सीएचसी में पहुंचे, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। युवती के पिता बन्ने खां ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।कोतवाली पलियाकलां क्षेत्र के बड़ागांव अतरिया निवासी बन्ने खां ने अपनी बेटी सुनहरा (19) का विवाह गांव के ही एक युवक से तय किया था।

बताया जाता है कि शादी को तय हुए करीब एक साल हो गया था और तभी अचानक युवक ने युवती से शादी के लिये इनकार कर दिया। बताया जाता है कि लड़के के शादी से इंकार करने पर लड़की ने खुद को आग लगाकर आत्मा हत्या करने की कोशिश की। आग के चलते युवती गम्भीर रुप से झुलस गई, जिसे आनन-फानन में उसके परिजन सीएचसी में लेकर पहुंचे, जहां डाॅक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। युवती के पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। जानकारी देते हुए कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि युवती के पिता की ओर से उन्हें तहरीर मिल गई है। बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

Loading...

Check Also

त्यौहार स्पेशल गाड़ियों के संचलन हेतु अपर मंडल रेल प्रबंधक ने बनारस – छपरा रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा के त्यौहार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com